कैसी ये जुदाई है [kaisī yē judā'ī hai] [Transliteration]
Songs
2025-01-08 14:37:53
कैसी ये जुदाई है [kaisī yē judā'ī hai] [Transliteration]
कैसी ये जुदाई हैं, आँख भर मेरी आयी हैं
मेरा दिल डूब रहा इसे बस अब डूबने दो
ये पहली बार हुआ, ये क्यों एहसास हुआ
मेरा दिल टूट रहा इसे बस अब टूटने दो
मुझे बस अब रोने दो, इस गम को बहने दो
ये साथ जो छुट रहा इसे आज टूटने दो
कैसी ये जुदाई हैं, आँख भर मेरी आयी हैं
मेरा दिल डूब रहा इसे बस अब डूबने दो
खुश रहे बस तू मेरे दिल की ये दुआ हैं
खुद से पुछ ले तू तेरे दिल की क्या रज़ा हैं
जान लेना मेरी तेरे दिल में जो दबा हैं
ये तो बता मुझसे जुदा क्यों हैं
एक बात सताती हैं जब तेरी याद आती हैं
क्यों मुझसे रूठ गया, जाने क्यों दूर गया
ये पहली बार हुआ, ये क्यों एहसास हुआ
जाने अनजाने क्यों मुझे तुमसे प्यार हुआ
हँसते हँसते रोता हु, रोते रोते हँसता हु
फिर खुद से कहता हु जो होना था हो ही गया
- Artist:Falak Shabir