Kamelia [Hindi translation]
Kamelia [Hindi translation]
केमिलिया जेमिलिया
केमिलिया जेमिलिया
वो हैं बहुत सुंदर और मैं चाहूँ उसे
वो हैं संस्कारी,रहना चाहूँ उसके साथ
वो हैं मेरा प्यार, केमिलिया! (X2)
ला ला ला ला
वो ले जा सकती तुम्हें हर जगह,
उसका मूड तो हैं जैसे रईस का
हवा में कुछ तो ख़ास हैं
जब हो वो आस पास!
वो हैं शैतान छुपी हुई!
अगर करो हिम्मत उसकी आँखों में
फँसा लेगी तुमको एक जीतने वाली बाज़ी जैसे,
फिर से और फिर से!
ओह ओह ओह ओह
कभी ना जाने दूँगा तुमको मैं
कभी ना जाने दूँगा तुमको मैं मेरे प्यार (x2)
केमिलिया जेमिलिया
केमिलिया जेमिलिया
वो हैं बहुत सुंदर और मैं चाहूँ उसे
वो हैं संस्कारी,रहना चाहूँ उसके साथ
वो हैं मेरा प्यार, केमिलिया!
ला ला ला ला
[डीडीवाई न्यूँस वर्स: ]
क्या हाल हैं तुम्हारे?
नहीं चाहता देना दख़ल
चाहिए सिर्फ़ एक मिनट
उसने बोला, ओके वास अप?
देखा तुमको बार में,ड्रिंक पीते हुए
उँगली में अँगूठी नहीं, क्या सोचना चाहिये मुझे?!
यही की तुम हो सिंगल लड़की,
और मैं भी हूँ सिंगल लड़का
और तुम्हारी चेहरे की हँसी,बताती मैं हूँ सही
चाहूँ तुमको पकड़ लूँ जैसे पानी
जानती हो मुझे पसंद हैं तालाब
तुम हो मेरी हंसनी!
ओह ओह ओह ओह
कभी ना जाने दूँगा तुमको मैं
कभी ना जाने दूँगा तुमको मैं मेरे प्यार (x2)
केमिलिया जेमिलिया
केमिलिया जेमिलिया
वो हैं बहुत सुंदर और मैं चाहूँ उसे
वो हैं संस्कारी,रहना चाहूँ उसके साथ
वो हैं मेरा प्यार, केमिलिया! (X2)
ला ला ला ला
- Artist:Akcent
- Album:Around the World (2014)