King of Disco [Hindi translation]
Songs
2026-01-17 02:38:42
King of Disco [Hindi translation]
चलो उठो सारे
मिलके चलते है डिस्को
आज सारी रात नाचें
क्योंकि यह हे सान फ़रानसिस्को
चाहता हूँ स्टेज पर आना
चाहता हूँ बनना एक स्टार
क्योंकि मैं हूँ डिस्को का राजा
चलो उठो
मैं हूँ जवान, कुंवारा लड़का, उम्र है २५ साल
पूर्व कम्युनिस्ट, अमेरिका मे हूँ कर रहा जीवन की तलाश
पैसे नहीं मेरे पास, नौकरी नहीं मेरे पास
पर मुझे नहीं है चिंता, जब तक संगीत है मेरा संसार
वह है एक बहुत सुंदर लड़की
रंग सांवला है, सफ़ेद है कपड़े
जैघवार चला रही है जैसे कैलिफ़ोरनिया मैं हैं चलाते
उसके पास है वह तरीके, उसके पास है वह हुनर (रिझाने के)
पर मुझे नहीं है चिंता, जब तक संगीत है मेरा संसार
शायद है मैडोना डिस्को की रानी
समय मानो जैसे थम सा गया है
- Artist:Akcent
- Album:King of Disco