कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे [Koi Jab Tumhara Hriday Tod De] lyrics
Songs
2026-01-11 12:00:33
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे [Koi Jab Tumhara Hriday Tod De] lyrics
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे...
अभी तुम को मेरी ज़रूरत नहीं
बहुत चाहने वाले मिल जायेंगे
अभी रूप का एक सागर हो तुम
कँवल जितने चाहोगी खिल जायेंगे
दर्पण तुम्हें जब डराने लगे
जवानी भी दामन छुड़ाने लगे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा सर झुका है, ज़ुका हैं रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे...
कोई शर्त होती नहीं प्यार में
मगर प्यार शर्तों पे तुमने किया
नज़र में सितारे जो चमके ज़रा
बुझाने लगीं आरती का दीया
जब अपनी नज़र में ही गिरने लगो
अंधेरों में अपने ही घिरने लगो
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
यह दीपक जला है, जला ही रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे...
- Artist:Mukesh
- Album:Purab Aur Pachhim (1971)