लागि न छूटे सांग [Laagi Na Choote] [Transliteration]
Songs
2024-12-28 01:44:55
लागि न छूटे सांग [Laagi Na Choote] [Transliteration]
इस तरह चहुँ तुझे,
चहुँ भी तोह तुझसे मैं,
एक पल को भी दूर न रह सकूँ,
चाहे जुड़ा तेरे मेरे,
रास्ते हैं मगर,
आ मैं मंज़िलें जोड़ दूँ,
हो रिश्ता सा है यह,
जुड़ने लगा जो,
चहुँ कभी न यह टूटे,
लागि न छूटे, (x8)
खोने से डरता हूँ तुझे,
हाँ प्यार करता हूँ तुझे,
हाँ पर हर दफा,
दिल में दबी,
रह जाती है क्यों बात यह,
अब इस जगह,
हाँ एक दफा,
कह दे मुझे,
लागि न छूटे, (x8)
हाँ तेरे बिन गुज़ारा,
नहीं है गवारा,
चाहतें कभी न यह टूटे
- Artist:A Gentleman (OST)
- Album:A Gentleman