लड़की बड़ी अंजानी है [Ladki Badi Anjani Hai] lyrics
Songs
2024-12-21 02:54:12
लड़की बड़ी अंजानी है [Ladki Badi Anjani Hai] lyrics
हे हे हे हे हे हे हे हे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली बिलकुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फ़साना है
हाय हाय ये पगला बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
पास रहके भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं वहां हूँ देख तो ज़रा
हम भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आयी
रोके कोई मुझे ज़रा
भर न आये दिल मेरा
बहके बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
हाँ हाँ ये पगला बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
तुमने न जाने क्या सपने दिखाए
जागे न सोता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है
- Artist:Alka Yagnik