Laila Main Laila lyrics
Songs
2025-01-05 15:11:35
Laila Main Laila lyrics
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
जिसको भी देखूं दुनिया भुला दूं
मजनू बना दू ऐसी मैं लैला
हो ये कैसे हैं लमहे
जो इतने हसीं हैं
मेरी आँखे मुझसे
ये क्या कह रही हैं
तुम आ गए हो (लैला)
यकीं कैसे आये (लैला)
ये दिल कह रहा है (लैला)
तुम्हें छू के देखूं
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला ओ लैला लैला ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला
ओ लैला
लैला लैला
मोहब्बत का डसता तुम्हें नाग है क्या
तुम्हारे भी दिल में लगी आग है क्या
मेरे लिए क्या (लैला)
तड़पते हो तुम भी (लैला)
मैं बेताब जैसे (लैला)
तुम्हारे लिए हूँ
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला (2 Times)
- Artist:Raees (OST) [2017]
- Album:Raees