होंगे हम आगे [Lead The Way] [Honge ham aage] lyrics

Songs   2024-12-29 04:27:43

होंगे हम आगे [Lead The Way] [Honge ham aage] lyrics

हमको है चुनना, बनाना मिटाना?

लड़ लें या हम साथ हो लें

पुल है मोहब्बत

विश्वाश है नैमत

कर लें तो बेहतर हो लें

कुछ न कुछ तो पानी में है दम

जैसे दिल में जादू छिपा

विरासत को करते नमन हम

अँधेरे में बनके दिया

होगा हमारा जो संगम

फिर कभी ना होंगे जुदा

रहेगी ताक़त यह हरदम

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

कोई ग़म हो अगर तो दिल से सुन्ना

इतना ना सोचो, हर कोई है अपना

उठते दिल में सवाल चाहे बदले हाल

यहाँ कुछ भी नहीं जिससे हो डरना

कुछ न कुछ तो पानी में है दम

जैसे दिल में जादू छिपा

विरासत को करते नमन हम

अँधेरे में बनके दिया

होगा हमारा जो संगम

फिर कभी ना होंगे जुदा

रहेगी ताक़त यह हरदम

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

यह है पहला क़दम मिल के जो लें हम

जो चाहे कर लें साथ

कल को भुला के जीवन से सीखें

नई करें शुरुआत

कुछ न कुछ तो पानी में है दम

जैसे दिल में जादू छिपा

विरासत को करते नमन हम

अँधेरे में बनके दिया

होगा हमारा जो संगम

फिर कभी ना होंगे जुदा

रहेगी ताक़त यह हरदम

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

भरोसा जो हो

(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)

कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा

कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा

Raya and the Last Dragon (OST) more
  • country:United States
  • Languages:English, Filipino/Tagalog, Indonesian, Italian+6 more, Spanish, Korean, Thai, Tamil, Hindi, Telugu
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:https://www.disneyplus.com/movies/raya-and-the-last-dragon/6dyengbx3iYK
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Raya_and_the_Last_Dragon
Raya and the Last Dragon (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs