Likhe jo khat tujhe [Transliteration]
Likhe jo khat tujhe [Transliteration]
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के
नज़ारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के
नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो
फूल बन गए
जो रात आयी तो
सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
कोई नगमा कही गूंजा
कहा दिल ने ये तू आयी
कही चटकी कली कोई
मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुशबू कही बिखरी
लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हजारों रंग के
नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो
फूल बन गए
जो रात आयी तो
सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
फिजा रंगीन अदा रंगीन
ये इठलाना ये शरमाना
ये अंगडाई ये तनहाई
ये तरसा कर चले जाना
बना देगी नहीं किसको
जवां जादू ये दिवाना
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हजारों रंग के
नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो
फूल बन गए
जो रात आयी तो
सितारें बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
जहा तू है वहाँ मैं हूँ
मेरे दिल की तू धड़कन है
मुसाफ़िर मैं तू मंजिल हैं
मैं प्यासा हूँ तू सावन हैं
मेरी दुनियां ये नज़ारे हैं
मेरी जन्नत ये दामन है
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हजारों रंग के, नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो
फूल बन गए
जो रात आयी तो
सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
- Artist:Mohammed Rafi
- Album:Kanyadaan