Londres [Hindi translation]
Songs
2025-12-07 02:27:40
Londres [Hindi translation]
लंदन
मुझे लंदन वापस जाना है।
मैं दुनिया के आखिरी छोर से वापस आऊंगा
और फिर कभी मैं लंदन नहीं छोड़ूंगा।
लंदन
मुझे पिकाडिली के इर्द-गिर्द घूमना
और रिचर्ड स्ट्रीट की खिड़कियां देखना अच्छा लगता है
और अच्छा लगता है लंदन में पढ़ने का समय
संयोगवश अगर आप सब कुछ भूल जाना चाहते हैं
तो केवल लंदन में ही यह सम्भव है
लंदन में
कोहरे में प्रेमी जोड़े
मधुर प्रेम के अपने रहस्य रख पाते हैं
जिनका भेद लंदन में कभी भी नहीं खुलता
अगर बर्फ पड़ रही है , तो ठीक
अगर बारिश भी हो रही है, तो भी ठीक
इसके अलावा, लंदन में।
मेरे लिए सब कुछ महत्वपूर्ण है
लंदन में।
बिना किसी वजह या मंशा के
मुझे ख़ुशी मिलती है …इतनी सारी ख़ुशी
और हमेशा वापस लंदन आने में ....
- Artist:Sandie Shaw