मैं ढूंदने को ज़माने में [Main dhoondne ko zamaane mein] [English translation]
Songs
2026-01-11 22:53:53
मैं ढूंदने को ज़माने में [Main dhoondne ko zamaane mein] [English translation]
आ...
मैं ढूंदने को ज़माने में जब वफ़ा निक्ला (2x)
पता चला के गलत लेके मैं पता निक्ला (2x)
मैं ढूंदने को ज़माने में जब वफ़ा निक्ला (2x)
आ...
जिस्स के आने से मुक़म्मल हो गयी थी ज़िन्दगी
दस्तकें खुशियों ने दी थी मिट गयी थी हर कमी
क्यों बेवजह दे येह सज़ा
क्यों ख्वाब दे वोह ले गया
जीयें जो हुम लगी सितम
अज़ाब ऐसे वोह दे गया
मैं ढूंदने को उस्के दिल में जो खुदा निक्ला (2x)
पता चला के गलत लेके मैं पता निक्ला (2x)
मैं ढूंदने को ज़माने में जब वफ़ा निक्ला (2x)
आ...
ढूंढ़ता था एक पल में दिल जिसे से सौ दफ़ा
है सुबह नाराज़ उस बिन रूठी शामे दिन ख़फ़ा
वोह आयें न ले जायें न
हां उस्की यादें जो है यहां
न रास्त न कुछ पता
मैं उस्को ढूंढुंगा अब कहाँ
मैं ढूंदने जो कभी जीने की वजह निक्ला (2x)
पता चला के गलत लेके मैं पता निक्ला (2x)
मैं ढूंदने को ज़माने में जब वफ़ा निक्ला (2x)
आ...
- Artist:Arijit Singh
- Album:Heartless