Main ek chor tu meri rani [English translation]
Songs
2026-01-01 10:07:20
Main ek chor tu meri rani [English translation]
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
चोरी-चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
मैं एक चोर
(आहां! चोर नहीं)
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
चल पड़ी मैं साथ तेरे
सारी दुनिया को भुला के
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा
हम दोनों ने देखा है एक सपना
कहीं पे छोटा सा एक घर है अपना
ओ हम दोनों ने देखा है एक सपना
कहीं पे छोटा सा एक घर है अपना
आँगन में उतरी है चांदनी रातें
हम बैठे करते हैं प्रेम की बातें
ये बातें ये रातें भूल जाएं हम
तो हमें याद दिलाना
हो भूल न जाना
क्या?
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
चोरी-चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
मैं एक चोर
- Artist:Raja Rani (OST) [1973]