मैं ना मिल सकूँ [Main Na Mil Sakun] [English translation]
Songs
2024-12-27 09:05:55
मैं ना मिल सकूँ [Main Na Mil Sakun] [English translation]
वादा कर के निभानेवाले कम होते हैं
इश्क ना करना, इश्क में ग़म ही ग़म होते हैं
मैं ना मिल सकूँ जो तो तुमसे,
मेरी जुस्तजू ना करना (x2)
तुम्हें मेरी ही कसम है (x2)
मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तो तुमसे
मेरी जुस्तजू ना करना
तुम्हें मेरी ही कसम है (x2)
मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तो तुमसे
मेरी आरज़ू ना करना
मुझे जिस से है मोहब्बत, उसे है अजब ये आदत (x2)
कभी मुँह को फेर लेना, कभी गुफ्तगू ना करना
तुम्हें मेरी ही कसम है
मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तो तुमसे,
मेरी जुस्तजू ना करना
मैने चाहा था किसीको, मेरा हाल क्या है देखो (x2)
जो किया कसूर मैंने वही तुम कबहूँ ना करना
तुम्हें मेरी ही कसम है
मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तो तुमसे,
मेरी जुस्तजू ना करना
- Artist:Umrao Jaan (OST)