मैं रहूँ या न रहूँ [Main Rahoon Ya Na Rahoon] [Transliteration]
मैं रहूँ या न रहूँ [Main Rahoon Ya Na Rahoon] [Transliteration]
मैं रहूँ या ना रहूँ, तूम मुझमें कहीं बाकी रहना
मुझे नींद आये जो आखरी, तुम ख्वाबों में आते रहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
मैं रहूँ या ना रहूँ, तूम मुझमें कहीं बाकी रहना
किसी रोज बारिश जो आए, समझ लेना बूंदों में मैं हूँ
सुबह धुप तुमको सताए, समझ लेना किरणों में मैं हूँ
किसी रोज बारिश जो आए, समझ लेना बूंदों में मैं हूँ
सुबह धुप तुमको सताए, समझ लेना किरणों में मैं हूँ
कुछ कहूँ या न कहूँ, तुम मुझको सदा सुनते रहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
हवाओं में लिपटा हुआ मैं, गुजर जाऊंगा तुमको छूके
अगर मन हो तो रोक लेना, ठहर जाऊंगा इन लबों पे
हवाओं में लिपटा हुआ मैं, गुजर जाऊंगा तुमको छूके
अगर मन हो तो रोक लेना, ठहर जाऊंगा इन लबों पे
मैं देखूं या ना देखूं, तूम मुझको महसूस करना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना, बस इतना है तुमसे कहना
मैं रहूँ या ना रहूँ, तूम मुझमें कहीं बाकी रहना
- Artist:Armaan Malik