मैया यशोदा [Maiyya Yashoda]

Songs   2024-12-28 01:44:53

मैया यशोदा [Maiyya Yashoda]

मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया

मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया

पनघट पे मेरी पकड़े है बैंया

तंग मुझे करता है, संग मेरे लड़ता हाए

रामजी की कृपा से

मैं बची, रामजी की कृपा से

मैं बची, रामजी की कृपा से

मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया

पनघट पे मेरी पकड़े है बैंया

तंग मुझे करता है, संग मेरे लड़ता हाए

रामजी की कृपा से

मैं बची, रामजी की कृपा से

मैं बची, हो रामजी की कृपा से

गोकुल की गलियों में जमुना किनारे

वो मोहे कंकरिया छुप-छुपके मारे

नटखट अदाएं, सूरत है भोली

होली में मेरी भिगोए वो चोली

बैंया ना छोड़े, कलईयां मरोड़े

बैंया ना छोड़े, कलईयां मरोड़े

पइयां पडूँ फिर भी पीछा ना छोड़े

मीठी-मीठी बातों में मुझको फंसाए हाए

रामजी की कृपा से

मैं बची, रामजी की कृपा से

मैं बची, हो रामजी की कृपा से

जब-जब बजाए मोहन मुरलिया

छन-छन छनकती है मेरी पायलिया

नैनों से जब वो करे छेड़खानी

दिल थामे रह जाएँ प्रेम दीवानी

सुध-बुध गंवाई, नींदें उड़ाई

सुध-बुध गंवाई, नींदें उड़ाई

जो करने बैठी थी, वो कर ना पाई

बड़ी मुश्किल से दिल को संभाला हाए

रामजी की कृपा से

मैं बची, रामजी की कृपा से

मैं बची, हाँ रामजी की कृपा से

गोकुल का कान्हा हर दिल में समाया

मैं भाग्यशाली इन्हे मैंने पाया

माना के सब के हैं ये कन्हैया

कहलाएंगे पर भी तुम्हारे ही मैया

प्यारा पिया है, तुमने दिया है

प्यारा पिया है, तुमने दिया है

ममता के आँचल में हमको लिया है

चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है

रामजी की कृपा से

हाँ जी हाँ, रामजी की कृपा से

हाँ जी हाँ, रामजी की कृपा से

Hum Saath-Saath Hain (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:
Hum Saath-Saath Hain (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs