मेरा प्यार तेरा प्यार [Mera Pyar Tera Pyar] [English translation]
मेरा प्यार तेरा प्यार [Mera Pyar Tera Pyar] [English translation]
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
इन आँखों में छलकता है मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिला जुला सा यह ख़्वाब हमारा
एक मीठी धुन सुनायी दे रही है आज कल
हंसके सारे ग़म हमारे देगा ख़ुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
कोई नहि सौ साल जिया है
प्यार मगर क़ायम रहता है
धूप ख़ुशबू और हवाएँ बनके यह रह जाएगा
बाद अपने भी हमारे यह जहां महकायेगा
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
- Artist:Arijit Singh
- Album:Jalebi