मेरा प्यार तेरा प्यार [Mera Pyar Tera Pyar] lyrics
मेरा प्यार तेरा प्यार [Mera Pyar Tera Pyar] lyrics
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
इन आँखों में छलकता है मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिला जुला सा यह ख़्वाब हमारा
एक मीठी धुन सुनायी दे रही है आज कल
हंसके सारे ग़म हमारे देगा ख़ुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
कोई नहि सौ साल जिया है
प्यार मगर क़ायम रहता है
धूप ख़ुशबू और हवाएँ बनके यह रह जाएगा
बाद अपने भी हमारे यह जहां महकायेगा
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ मन यह ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ मन यह ना भरे
- Artist:Arijit Singh
- Album:Jalebi