मेरे हाथ में [Mere Haath Mein] [Transliteration]

Songs   2024-12-27 09:46:46

मेरे हाथ में [Mere Haath Mein] [Transliteration]

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो

सारी जन्नतें मेरे साथ हो

तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ

तेरे प्यार में हो ज़ाउ फ़ना

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो

सारी जन्नतें मेरे साथ हो

तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ

तेरे प्यार में हो ज़ाउ फ़ना

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो

सारी जन्नतें मेरे साथ हो

तेरे दिल में मेरी साँसों को जगह मिल जाए

तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए

जीतने पास हैं खुश्बू साँस के

जीतने पास होठों के सरगम

जैसे साथ हैं करवट याद के

जैसे साथ बाहों के संगम

जीतने पास पास ख्वाबों के नज़र

उतनी पास तू रहना हमसफ़र

तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ

तेरे प्यार में हो ज़ाउ फ़ना

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो

रोने दे आज हमको दो आँखें सुजाने दे

बाहों में लेने दे और खुद को भीग जाने दे

हैं जो सीने में क़ैद दरिया वो छूट जाएगा

हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जाएगा

जीतने पास पास धड़कन के हैं राज़

जीतने पास बूँदों के बादल

जैसे सहक़ सा चंदा के हैं रात

जीतने पास नैनों के काजल

जीतने पास पास सागर के लहर

उतने पास तू रहना हमसफ़र

तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ

तेरे प्यार में हो ज़ाउ फ़ना

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो

अधूरी साँस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम

मगर अब चाँद पूरा हैं फलक पे और अब पूरें हैं हम

Sonu Nigam more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Odia, Punjabi, Bengali
  • Genre:Folk, Rock, Singer-songwriter
  • Official site:http://www.sonunigam.in/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Sonu_Nigam
Sonu Nigam Lyrics more
Sonu Nigam Featuring Lyrics more
Sonu Nigam Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs