मेरे हो तुम | Mere Ho Tum [I Choose You] lyrics
Songs
2025-12-06 00:16:21
मेरे हो तुम | Mere Ho Tum [I Choose You] lyrics
शीशे के पार पर्वत हज़ार
खोया कहाँ है तू
चल जा ज़रा और नये रंग सजा
क्यूँकि रेन्बो का एक रंग है तू
गाने के तुझ जैसे हे हमारा मन
मन के पर्दे खोल तू बोल मीठे बोल
ना कल का पता फिर भी ख़ुश हम सदा
क्यूँकि हम तो है फिर भी
चाहे ख़ुशी हो या गम हर पल संग हे हम
कहना ना अलविदा जब तक हे दम में दम
जब गहरी होगी रात और ख़त्म होगी बात
उस दिन से लेके आज मेरे हो तुम
मेरे हो तुम
- Artist:The Willoughbys (OST)