मिले हो तुम [Mile Ho Tum] lyrics
Songs
2024-12-22 17:13:12
मिले हो तुम [Mile Ho Tum] lyrics
मेरी नींद गयी
मेरा चैन गया
तेरी बातों में
दिल खो गया
कल शाम तक
ये था मेरा
तुझे मिलके ही
तेरा हो गया
अब नहीं परछाइयां
सिर्फ है तन्हाईयाँ
धीरे धीरे बढ़ रही
तेरी यादों की बदमाशियां
जब से मिले हो तुम
हां तुम, हां तुम, हां तुम
मेरी वफ़ाएं लेती है तेरा नाम
ख्वाबों में तुझको देखना मेरा काम
तुझे देखूं, तुझे चाहूँ
तुझे हर दुआ में मांगू
दिल धड़कता जब तू हंसती
तेरी हर ख़ुशी को जानू
जब से मिले हो तुम
हां तुम, हां तुम, हां तुम
- Artist:Yogi