मुझे इश्क है तुझी से [Mujhe Ishq Hai Tujhi Se] [Russian translation]

Songs   2024-06-25 01:19:49

मुझे इश्क है तुझी से [Mujhe Ishq Hai Tujhi Se] [Russian translation]

मुझे इश्क है तुझी से

मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी

तेरे पास मेरा दिल है

मेरे प्यार की निशानी

(2X)

मुझे इश्क है तुझी से...

मेरी ज़िन्दगी में तू है

मेरे पास क्या कमी है

जिसे ग़म नहीं खिज़ा का

वो बहार तूने दी है

(2X)

मेरे हाल पर हुई है

तेरी ख़ास महरबानी

तेरे पास मेरा दिल है

मेरे प्यार की निशानी

मुझे इश्क है तुझी से...

तेरे हुस्न ने दिखाई

मुझे बेखुदी की राहें

ये हसीन लब नशीले

ये झुकी झुकी निगाहें

(2X)

तेरी ज़ुल्फ़ से उठी है

ये घटाओं की जवानी

तेरे पास मेरा दिल है

मेरे प्यार की निशानी

मुझे इश्क है तुझी से...

न मुझे गम-ए-मुकद्दर

न मुझे गम-ए-ज़माना

तेरे दम से है सलामत

मेरे दिल का आशियाना

(2X)

रहे उम्र भर जुबां पर

तेरे प्यार की कहानी

तेरे पास मेरा दिल है

मेरे प्यार की निशानी

मुझे इश्क है तुझी से

मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी

तेरे पास मेरा दिल है

मेरे प्यार की निशानी

मुझे इश्क है तुझी से...

Mohammed Rafi more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu
  • Genre:Folk, Soundtrack
  • Official site:http://www.mohdrafi.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Mohammed_Rafi
Mohammed Rafi Lyrics more
Mohammed Rafi Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs