मुझसे जुदा हो कर [Mujhse Juda Hokar] lyrics

Songs   2024-12-23 20:32:42

मुझसे जुदा हो कर [Mujhse Juda Hokar] lyrics

मुझसे जुदा हो कर तुम्हे दूर जाना है

मुझसे जुदा हो कर तुम्हे दूर जाना है

पलभर की जुदाई फिर लौट आना है

साथिया, संग रहेगा तेरा प्यार

साथिया, रंग लायेगा इंतज़ार

तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है

तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है

पलभर की जुदाई फिर लौट आना है

साथिया, संग रहेगा तेरा प्यार

साथिया, रंग लायेगा इंतज़ार

मै हूं तेरी सजनी, साजन है तू मेरा

तू बाँध के आया, मेरे प्यार का सेहरा

चेहरे से अब तेरे हटती नहीं अखियाँ

तेरा नाम ले लेकर छेडे मुझे सखियाँ

सखियोंसे से अब मुझको पिछा छुडाना है

सखियोंसे से अब मुझको पिछा छुडाना है

पलभर की जुदाई फिर लौट आना है

साथिया, संग रहेगा तेरा प्यार

साथिया, रंग लायेगा इंतज़ार

मेरे तसव्वुर मै तुम रोज़ आती हो

चुपके से तुम आकर मेरा घर सजाती हो

हो सजनी बडा प्यारा ये रुप है तेरा

गजरे कि खुशबू से मेहका है घर मेरा

आँखों से अब तेरी काजल चुराना है

आँखों से अब तेरी काजल चुराना है

पलभर की जुदाई फिर लौट आना है

Lata Mangeshkar more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Sanskrit, Odia, Marathi, Dogri
  • Genre:Pop, Soundtrack
  • Official site:https://twitter.com/mangeshkarlata
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Lata_Mangeshkar
Lata Mangeshkar Lyrics more
Lata Mangeshkar Featuring Lyrics more
Lata Mangeshkar Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs