Nous ne faisions qu'un [Hindi translation]
Songs
2026-01-14 19:04:52
Nous ne faisions qu'un [Hindi translation]
मेरे पास लौट आओ, मेरे पास लौट आओ
तुम्हारे बिना कुछ भी सत्य नहीं लगता
तुम्हारे प्यार के बिना, मैं कुछ भी नहीं हूँ
मैं बस ज़िंदा दिखता हूँ, तुम इसे अच्छी तरह जानते हो
जब तुम मेरे पास नहीं होते तो मेरे अंदर एक टीस उठती है
जो मेरे आँसूओं को थमने नहीं देती
जब भी मैं अकेला होता हूँ मैं हमेशा इस ख़्वाब में रहता हूँ
कि एक दिन हम मिल कर एक हो जाएँगे
मेरे आँसू कुछ भी ठीक नहीं कर पाए
मुझे लगता है कि मेरी ज्वाला धीरे-धीरे बुझ रही है
तेरी नज़र के बिना मैं कुछ भी नहीं
क्योंकि हम दोनों एक जान थे
कुछ भी नहीं हो पाया, कुछ भी नहीं हो पाया
प्यार चला गया, मेरा प्यार चला गया
मैं अकेला पड़ गया हूँ मैं चाहता हूँ कि तुम आ जाओ
जब भी मैं अकेला होता हूँ मैं हमेशा इस ख़्वाब में रहता हूँ
कि एक दिन हम मिल कर एक जान हो जाएँगे
मिल कर एक जान हो जाएँगे
- Artist:Hélène Ségara
- Album:Mon pays c'est la terre