Paani Paani lyrics

Songs   2024-12-29 09:24:11

Paani Paani lyrics

उसने मुझे छुआ भी नहीं

ऐसा वैसा कुछ हुआ भी नहीं

नज़र थी पैनी हुई बेचैनी

आँखों आँखों में शैतानी हो गयी

सैंया ने देखा ऐसे

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी हो गयी

चलेगी क्या

ग्लास पड़ा है ख़ाली भरेगी क्या

साथ आए लौंडे से डरेगी क्या

अंदर की फ़ीलिंग से लड़ेगी क्या आयें

हद हो गयी

हद से आगे भी बढ़ेगी क्या

नौ एकड़ में फ़ार्म फ़ार्म पे घोड़े

घोड़े पे चड़ेगी क्या

वन टू थ्री

गाड़ी के बॉनेट से निकले परी

लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं

बातें हैं कड़ी मेरी लिख ले कहीं

चल निकलें कहीं आं

ऐसी हूँ खोयी कभी खोयी ही नहीं

आँखें मिली हैं जब से सोयी ही नहीं

दुनिया से सुने हैं क़िस्से तेरे

जाने क्या आएगा हिस्से मेरे

इसकी ख़्याल में दीवानी हो गयी

साइयाँ ने देखा ऐसे

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी

इमेज़ ख़राब काम ग़लत है

न्यूज़ में नाम आता हर वीक

फिर भी जहाँ से गुज़रूँ

हर बंदी के मुँह से निकले चीख़

हाथ पकड़ पर दिल ना लगा

जो कहती है करके दिखा

सुनने में आया है

तू मरती है हम पे

मरके दिखा हाँ

रहने दे मुँह बाँध रख

आँखें जो कहती है कहने दे

बहुत रुकी है आज तू

पानी बनके ख़ुद को बहने दे

हे इट्स यो बॉय बादशाह

नज़र थी पैनी हुई बेचैनी

आँखों आँखों में शैतानी हो गयी

सैयां ने देखा ऐसे

Badshah more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi, English
  • Genre:Hip-Hop/Rap
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Badshah
Badshah Lyrics more
Badshah Featuring Lyrics more
Badshah Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs