पल पल दिल के पास [Pal Pal Dil Ke Paas] [French translation]

Songs   2025-01-10 06:16:47

पल पल दिल के पास [Pal Pal Dil Ke Paas] [French translation]

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए

हर रात यादों की बारात ले आए

मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है

इक महका-महका सा पैगाम लाती है

मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में

जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में

ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं

बेगाने हो कर भी, क्यों लगते अपने हैं

मैं सोच में रहता हूँ, डर-डर के कहता हूँ

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ

तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ

दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं

जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं

तुम यूँ ही जलाते रहना, आ-आ कर ख़्वाबों में

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

Kishore Kumar more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu, Bengali
  • Genre:Folk
  • Official site:http://songs.kishorekumar.org/songs/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Kishore_Kumar
Kishore Kumar Lyrics more
Kishore Kumar Featuring Lyrics more
Kishore Kumar Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs