परमेश्वर न्याय संग उतरता है [Parameshvar nyaay sang utarata hai] lyrics

Songs   2025-12-07 15:24:22

परमेश्वर न्याय संग उतरता है [Parameshvar nyaay sang utarata hai] lyrics

बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,

परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।

हे परमेश्वर! हे परमेश्वर!

बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,

परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।

क्या कोई स्थान है जो उसके न्याय से बचा है?

या उसकी भयानक सज़ा से?

जहाँ वो जाता विनाश का बीज है बोता,

पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता।

परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।

युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है।

हे परमेश्वर! हे परमेश्वर! हे परमेश्वर!

बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,

परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।

क्या कोई स्थान है जो उसके न्याय से बचा है?

या उसकी भयानक सज़ा से?

जहाँ वो जाता विनाश का बीज है बोता,

पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता।

परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।

युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है।

"वचन देह में प्रकट होता है" से

Hindi Worship Songs more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:
  • Official site:https://www.youtube.com/channel/UCC6vxhEMy3Gn5l2ohTdBlGg
  • Wiki:
Hindi Worship Songs Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs