पहले पहल [Pehle Pehel] lyrics

Songs   2024-12-27 08:45:52

पहले पहल [Pehle Pehel] lyrics

तुम जो पास आ गए, हम जो शरमा गए

राज-ए-दिल पा गए, तुम भी पहले पहल, हम भी पहले पहल

जब निगाहें मिली, दिल में कलियाँ खिली

जैसा लहरा गए, तुम भी पहले पहल, हम भी पहले पहल

वस्ल की रात में, हाथ है हाथ में

बात ही बात में, बात पहुँची कहाँ

एक मुलाकात में

देखा ये ख्वाब तो

दिल है बेताब तो, दोनो घबरा गए

तुम भी पहले पहल, हम भी पहले पहल

इश्क जंजीर है, इश्क एक तीर है

इश्क तकदीर है, इश्क एक ख्वाब है

इश्क ताबीर है

जिसका दिल नाम है

वह तो एक जाम है, जाम छलका गए

तुम भी पहले पहल, हम भी पहले पहल

Umrao Jaan (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Umrao_Jaan_(2006_film)
Umrao Jaan (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs