पहली पहली प्रीत [सुपर ट्रुपर] [Pehli Pehli Preet [Super Trooper]] lyrics

Songs   2025-01-04 00:59:01

पहली पहली प्रीत [सुपर ट्रुपर] [Pehli Pehli Preet [Super Trooper]] lyrics

पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

आते जाते लोग देखे मुझे क्यूँ बदली हुई नज़रों से

प्यार तेरा नाम लिखा हैं मेरी

शरमाई नज़रों में

सारे भेद खुद खुलने लगे हैं

खुलने लगी हैं

चोरी नहीं की हैं तो क्यूँ मैं डरूँ

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

तेरी ही आवाज़ अब तो दिन भर सुनती रहती हूँ

सोते जागते हुए एक ख़्वाब बुनती रहती हूँ

आईने से पूछूँ मैं कहाँ हूँ

हाँ मैं कहाँ हूँ

बिना मतलब अब तो मैं सजूँ सँवरूँ

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

प्यार की आँच से दिखता मेरा मोम सा बदन

मिटाने ये जलन ये चुभन मुझसे दूर रहे मेरा मन

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

क्यूँकि पहली पहली प्रीत हैं यह मेरी

जाने क्या होगा

मुझको नहीं पता

आके तू बता जा ना

Salma Agha more
  • country:Pakistan
  • Languages:Hindi
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:
Salma Agha Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs