Prece [Hindi translation]
Songs
2025-12-17 04:07:26
Prece [Hindi translation]
शायद मैं समुद्र तट पर मर जाऊं
एक विश्वासघाती स्नान में
समुद्र तट पर हर तरफ से फेन में घिरा हुआ
जैसे एक चरवाहा बेहोश हो जाता है
अपने ही जानवरों के झुण्ड से घिर कर
शायद मैं सड़क पर मर जाऊं
और खुद को अचानक पाऊं
एक ठंडी और चांदनी रात में
सड़क पर चट्टानों के मध्य
हर किसी के पैरों से रौंदा हुआ
शायद मैं सलाखों के बीच मर जाऊं
एक जेल के अंदर
ताकि जो दुनिया सलाखों से परे है
वह मेरी इस ललक को भूल जाए
जो मेरे दिल को कुरेद कुरेद कर खाती थी
शायद मैं बिस्तर पर मर जाऊं
एक स्वाभाविक मौत
हाथ मेरी छाती के आर-पार हों
भगवान के हाथों से मुझे यह सब स्वीकार है
अगर मैं पुर्तगाल में मर जाऊं
- Artist:Amália Rodrigues