हम मनाते थे त्योहार [Ring in the Season] [Ab manaaye tyohar] [Transliteration]
Songs
2025-12-16 08:45:13
हम मनाते थे त्योहार [Ring in the Season] [Ab manaaye tyohar] [Transliteration]
देखो आ गए सब अनजाने से
आज क्रिसमस पार्टी के बहाने से
खिलखिलाए दीवारें छाए बहार
टनटना के मनाए त्योहार
आज मौक़ा हैं ज़रा बन ठन ले
सजा दो अच्छे से मुझे
जश्न की रात आयी हैं अब की बार
टनटना के मनाए त्योहार
पहली बार आया हैं यह क्रिसमस
खोला दरवाज़ा जबसे
हैं पहली बार आया ऐसा क्रिसमस
देखो सब खड़े हैं यहाँ कब से
हवा ख़ुशियों की ..ख़ुशियों की ...
देखो चल रही...देखो चल रही
यह तो हैं क्रिसमस की तो सही
शुरू होगी भारी दोपहर मै ही
टनटनाएगा त्योहार जल्द ही
समय आ गया बजा दो बेल
गूंजे आवाज़ पूरे ARENDELLE में
जो था इंतेज़ार अब ख़त्म हुआ
कर लेंगे आज सब जो किया कभी ना
लो आख़िर आ गया
त्योहार पूरा हुआ हैं
सब का
सबको त्योहार की शुभ कामनाए