सलीब पर जब मैं करता ध्यान [Saleeb par jab main karata dhyaan] lyrics
Songs
2024-12-02 03:26:20
सलीब पर जब मैं करता ध्यान [Saleeb par jab main karata dhyaan] lyrics
सलीब पर जब मैं करता ध्यान, कि मुआ उस पर रब-उल-नूर
सब नफे गिनूंगा नुकसान, तहकीर भी करूं सब गरूर.
न हो कि फख़र करूं अब, सिवा सलीब पर येसु की
दुनयावी कीमती तोहफे सब, छोड़ दूंगा खातिर येसु की.
देख उसके सर पर ताज खारदार, हाथ, पांव, पसली घायल है
यह कैसा दुख और कैसा प्यार, इस प्यार के क्यों न कायल हों.
गर तुझे देऊं कुल जहान, तो ऐ शफीक खून बहा
बस आपकी कुल बा-दिल-ओ-जां, गुज़ारता हूं खुदा-बन्दा.
मसीह ने सहा दुख जिससे, तां बचें सारे आदमज़ाद
हो हम्द सब ख़ून खरीदों से, अभी और अब्द उल-आबाद.
- Artist:Hindi Worship Songs