Sin ti [Hindi translation]
Songs
2025-12-12 13:23:07
Sin ti [Hindi translation]
तुम्हारे बिना
तुम्हारे बिना,
मैं कभी भी जी न पाऊंगा
और यह विचार आना कि तुम अब कभी भी मेरे निकट नहीं रहोगी!
तुम्हारे बिना,
मैं किसी और चीज़ की परवाह कया करुं
जबकि जिस के लिए मैं रोता हूं वो ही यहां से बहुत दूर है
तुम्हारे बिना
मेरे दर्द का कोई इलाज नहीं
आखिरकार तुम प्यार की उम्मीद भी साथ ले जा रही हो
तुम्हारे बिना जीना उतना ही फिजूल है
जितनी तुम्हें भूलने की कोशिश
तुम्हारे बिना,
मैं कभी भी जी न पाऊंगा
और यह विचार आना कि तुम अब कभी भी मेरे निकट नहीं रहोगी!
तुम्हारे बिना,
मैं किसी और चीज़ की परवाह कया करुं
जबकि जिस के लिए मैं रोता हूं वो ही यहां से बहुत दूर है
तुम्हारे बिना
मेरे दर्द का कोई इलाज नहीं
आखिरकार तुम प्यार की उम्मीद भी साथ ले जा रही हो
तुम्हारे बिना जीना उतना ही फिजूल है
जितनी तुम्हें भूलने की कोशिश
- Artist:Los Panchos