सो जा रे सो जा [So Ja Re So Ja] [Transliteration]
Songs
2025-12-08 14:42:13
सो जा रे सो जा [So Ja Re So Ja] [Transliteration]
सो जा रे, सो जा, मेरे राजदुलारे सो जा
तारें भी सो गये, धरती के सितारे सो जा
आई सपनों की परी तुझको बुलाने के लिए
लाई चंदा का हिंडोला वो सुलाने के लिए
आसमानों से करे नींद इशारे सो जा
गोद में लेंगी तुझे रूप नगर की राहें
आँख खुलते ही मिलेंगी तुझे माँ की बाहें
मेरी आँखों के मेरे दिल के सहारे सो जा
- Artist:Lata Mangeshkar
- Album:Kathputli (1957)