Sommerregen [Hindi translation]
Sommerregen [Hindi translation]
और मेरे अन्दर जान पड़ जाती है
मैं ग्रीष्म ऋतु की बारिश में दौड़ पड़ता हूँ
और समय थम जाता है
मैं उस पल में होता हूँ
मेरा वापस लौटने का मन नहीं होता
मैं बारिश को हमारे साथ नाचते हुए देखना चाहता हूँ
मेरा हाथ पकड़
आँखें बंद कर और नाच
आँखें बंद कर और नाच
मेरा हाथ पकड़
जब बारिश हमारे साथ नाचे
तब आँखें बंद कर और नाच
बहुत से लोग बातें करते हैं
जीने के लिए कोई समय नहीं
और अब बारिश गिर रही है
तुम्हारे ग्रीष्मकालीन वस्त्रों पर
फिर से भूरे रंग को धो कर सफ़ेद कर लो
लगभग इसका मतलब अब याद नहीं
जब बारिश हमारे साथ नाचना चाहती है
मेरा हाथ पकड़
आँखें बंद कर और नाच
आँखें बंद कर और नाच
मेरा हाथ पकड़
जब बारिश हमारे साथ नाचे
तब आँखें बंद कर और नाच
तब आँखें बंद कर और नाच
आँखें बंद कर और नाच
मेरा हाथ पकड़
आँखें बंद कर और नाच
आँखें बंद कर और नाच
मेरा हाथ पकड़
जब बारिश हमारे साथ नाचे
तब आँखें बंद कर और नाच
आँखें बंद कर और नाच
मेरा हाथ पकड़
आँखें बंद कर और नाच
- Artist:Joris
- Album:Hoffnungslos Hoffnungsvoll