Stand By Me [Hindi translation]
Songs
2026-01-02 13:20:08
Stand By Me [Hindi translation]
जब रात हो जाए
और धरती पर अंधेरा छा जाए
और हमारे पास बस चाँद की रौशनी हो
नहीं, मैं नहीं डरूंगा, ओह मैं नहीं डरूंगा,
जब तक तुम्हारे प्यार का अवलम्बन मुझे मिलता रहेगा
तो जानेमन , मेरा साथ देती रहो, मेरा साथ देती रहो
साथ, मेरा साथ, मेरा साथ देती रहो
अगर हमें नज़र आने वाला आकाश
लुढ़कने लगे और गिर जाए
या पर्वत चकनाचूर होकर जलाशय में समा जाएँ
मैं नहीं रोऊंगा, मैं नहीं रोऊंगा, नहीं मैं आंसू नहीं बहाऊंगा
जब तक तुम्हारा साथ, तुम्हारे प्यार का अवलम्बन मुझे मिलता रहेगा
तो जानेमन , मेरा साथ देती रहो, मेरा साथ देती रहो
साथ, मेरा साथ, मेरा साथ देती रहो
तो जानेमन , मेरा साथ देती रहो, मेरा साथ देती रहो
साथ, मेरा साथ, मेरा साथ देती रहो
जब भी कभी तुम पर मुसीबत आए तो क्या तुम हमारे प्यार पर भरोसा नहीं करोगी
साथ, मेरा साथ, मेरा साथ देती रहो
- Artist:Ben E. King
- Album:Don't Play That Song! (1961)