तेरा साथ है इतना प्यारा [Tera Saath Hai Kitna Pyara] lyrics

Songs   2025-01-10 06:04:07

तेरा साथ है इतना प्यारा [Tera Saath Hai Kitna Pyara] lyrics

तेरा साथ है इतना प्यारा

तेरा साथ है इतना प्यारा

कम लगता है जीवन सारा

तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

मैंने तन मन तुझ पर वार

प्यास बुझे न करके नज़ारा

तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है इतना प्यारा

जितनी तुझमें है अदा उतनी ही वफ़ा, उतनी ही वफ़ा

जितना जहां में प्यार है तुझसे मुझे मिला, तुझसे मुझे मिला

बढती ही जाए ये बेताबी

बढती जाए ये बेताबी जितना करून नज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है इतना प्यारा

प्यार के एक एक पल पे हैं सौ जीवन कुर्बान, सौ जीवन कुर्बान

प्यार कभी मरता नहीं मरते हैं इंसान, मरते हैं इंसान

नाम उसी का जीवन है जो

नाम उसी का जीवन है जो तेरे साथ गुज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है इतना प्यारा

कम लगता है जीवन सारा

तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

मैंने तन मन तुझ पर वार

प्यास बुझे न करके नज़ारा

तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

Kishore Kumar more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu, Bengali
  • Genre:Folk
  • Official site:http://songs.kishorekumar.org/songs/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Kishore_Kumar
Kishore Kumar Lyrics more
Kishore Kumar Featuring Lyrics more
Kishore Kumar Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs