तेरा यार हूँ मैं [Tera yaar hoon main] [Transliteration]
तेरा यार हूँ मैं [Tera yaar hoon main] [Transliteration]
तु जो रूठा तो कौं हसेग
तु जो छूटा तो कौं रहेगा
तु चुप है तो येह दर्र लगता है
अपना मुझको अब कौं कहेगा
तु ही वजह
तेरे बिना बेवजह बेकर हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
आजा लदें फिर खिलोनो के लिये
तु जीते मैं हार जौं
आजा करैं फिर वोहि शरारातैं
तु भागे मैं मार खौं
मीथि सि वोह गालि तेरि
सुन'ने को तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ
सजना दे रन्ग रन्गैया वे
सगना दियां सेह्नियां वे
धोल वजन्गे यार नचन्गे
लख लख देओ बधैयां वे
खुसियां 'च नचद मैं फिरां
हंजुअं तों बचदा मैं फिरां
ओ जाते नहि कहिं रिश्ते पुराने
किसि नये के आ जाने से
जात हूँ मैं तो मुझे तु जाने दे
क्यों परेशं है मेरे जाने से?
तूता है तो जुद है क्यों?
मेरि तरफ़ तु मुद है क्यों?
हक़ नहि तु येह कहे हि यार अब हूं न रहे
एक तेरि येरि क हि
सातों जनां हाक़्दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
- Artist:Arijit Singh
- Album:Sonu ke Titu ki Sweety