Tere Naina[तेरे नैना]

Songs   2024-12-24 19:56:01

Tere Naina[तेरे नैना]

तेरे नैना, हंस दिए!

बस गए, मेरे दिल में, तेरे नैना।

तेरे नैना, हंस दिए!

बस गए, मेरे दिल में, तेरे नैना।

मेरे दिल में जो अरमां हैं, पास आके ज़रा देखो ना!

दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अनजाना!

मेरे दिल में जो अरमां हैं, पास आके ज़रा देखो ना!

दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अनजाना!

यह प्यार की हैं बातें, कुछ अनकही मुलाकातें,

हो! ऐसे ही मिलते हैं, मिलके मचलते हैं, दो दिल जवान।

तेरे नैना, तेरे नैना, हंस दिए,

बस गए दिल में तेरे, मेरे नैना।

अब देखो, मिल गए हो तो, फ़िरसे न कहीं खो जाना!

आँखों में ही रहना, बाहों में तुम मेरी सो जाना!

अब देखो मिल गए हो तो, फ़िरसे न कहीं खो जाना!

आँखों में ही रहना, बाहों में तुम मेरी सो जाना!

हो! मेरे पास तू जो आए,

तो खुदा मुझे मिल जाए!

होंटों को होंटों से मिलने दे, सिलने दे, दूर न जा।

तेरे लिए, चारों ओर ढूंढा मैने,

मिल गई, जो तू मुझे,

मिल गया, सारा जहान, सारा यहाँ, अब चाहूँ मै क्या?

मेरे लिए, सपना था यह प्यार तेरा,

खोले अभी, सामने तो मेरे लिए,

यार मेरा, प्यार मेरा, अब चाहूँ मै क्या?

ऐसे न मुझको सदा दे,

पास आ न मुझको सज़ा दे!

हो! सबसे छुपालूँ मै, जग से चुरलूँ मै, इतने पास आ।

मेरे दिल में जो अरमां हैं, पास आके ज़रा देखो ना!

दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अनजाना!

मेरे दिल में जो अरमां हैं, पास आके ज़रा देखो ना!

दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अनजाना!

पास आके ज़रा देखो ना!

दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अनजाना!

यह प्यार की हैं बातें, कुछ अनकही मुलाकातें,

हो! ऐसे ही मिलते हैं, मिलके मचलते हैं, दो दिल जवान।

तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना!

Shankar Mahadevan more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Telugu, Tamil, English, Marathi
  • Genre:Classical
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Shankar_Mahadevan
Shankar Mahadevan Lyrics more
Shankar Mahadevan Featuring Lyrics more
Shankar Mahadevan Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs