आशीर्वाद [The Blessing] [Asheervaad] [Transliteration]
Songs
2026-01-20 08:52:30
आशीर्वाद [The Blessing] [Asheervaad] [Transliteration]
प्रभु आशीष दे
और सम्भाले
अपने नूर को चमकाए
कृपा दर्शाये
अपने चेहरे को तेरे और करे
और शान्ति दे
आमेन, आमेन, आमेन
उसका अनुग्रह तुझ पर हो
और हज़ारो पीढ़ियो पैर
तेरा घराना, तेरे बच्चे
उनके बचो के बाचे
उसके आत्मा आगेः चले
तेरे पीछे तेरे संग रहे
तुझे घेर ले, तुझ में रहे
वोह तेरे और है, तेरे और है
हर सुबह, हर सांझ में
तेरे आने में, तेरे जाने में
दुःख दर्द में, तेरे हार्श में
वोह तेरे साथ है, तेरे साथ है
तेरे साथ है, तेरे साथ है
- Artist:Hindi Worship Songs