आसमान को छूना है! [Touch the sky] [Aasamaan ko chhoona hai!] lyrics
Songs
2026-01-15 17:38:16
आसमान को छूना है! [Touch the sky] [Aasamaan ko chhoona hai!] lyrics
हवाए दे सदाए आसमान भी करे इशारे
गुनगुनाए ऊँची चट्टाने रोशनी की ओर ले जाए
बड़ना हैं उड़ना हैं
आसमान को छूना हैं
जाना हैं आसमान को छूना हैं
कई बातें मुलाक़ातें हैं छिपी इन वादियों मैं
कई परछाइयाँ हैं दबी हुई यादों की गहराइयों मैं
सुनूँगी उनकी कहानी मेरे सपनो को जियूँगी
तूफ़नो से डट के लड़ूँगी सर उठा कर मैं जियूँगी
उड़ना हैं बढ़ना हैं
आसमान को छूना हैं
बढ़ना हैं आसमान को छूना हैं
हाँ जीना हैं
सपनो को जीना हैं
बढ़ना हैं
- Artist:Brave (OST)