तू चाँद नगर की शहज़ादी [Tu chand nagar ki shehzadi] [Transliteration]

Songs   2025-01-10 00:44:35

तू चाँद नगर की शहज़ादी [Tu chand nagar ki shehzadi] [Transliteration]

तू चाँद नगर की शहज़ादी

मैं इस धरती का बंजारा

तू चाँद नगर की शहज़ादी

मैं इस धरती का बंजारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

तू चाँद नगर की शहज़ादी

मैं इस धरती का बंजारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

मैं इक हवा का झोंका, तू फूल है

इतना तुझको चाहूँ, फ़ूज़ूल है

मैं आज यहाँ और कल हूँ वहाँ

तुझे अपना गुलशन ही प्यारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

तेरा मेरा दो पल का साथ है

सच है ये सब किस्मत की बात है

हर दिल में यहाँ तू है मेहमाँ

मैं बेघर बेदर बेचारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

लब ना हिले तो आँखों से काम ले

जाने वाली मेरा सलाम ले

मेरे पिछले जनम के भले थे करम

तो मिल जाऊँगा दोबारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

तू चाँद नगर की शहज़ादी

मैं इस धरती का बंजारा

तू महलों में रहने वाली

मैं गलियों-गलियों आवारा

.

Kishore Kumar more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu, Bengali
  • Genre:Folk
  • Official site:http://songs.kishorekumar.org/songs/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Kishore_Kumar
Kishore Kumar Lyrics more
Kishore Kumar Featuring Lyrics more
Kishore Kumar Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs