तू ही रब तू ही दुआ [Tu Hi Rab, Tu Hi Dua] [German translation]

Songs   2025-01-04 00:05:54

तू ही रब तू ही दुआ [Tu Hi Rab, Tu Hi Dua] [German translation]

मेरी आँखों में, मेरी साँसों में

तेरा चेहरा

मेरी दिल की हर इक दीवार पे

तेरा चेहरा

तू ही है तू ही मेरा जहाँ

तू ही रब तू ही दुआ

तू ही लब तू ही ज़ुबाँ

तू ही राह तू ही मकाँ

तू रहनुमा

तेरे बिना तो हाल है ऐसा

जैसे आसमाँ भी ना चाँद अधूरा

रूह में शामिल तू हो जाए

होगा बस तब ही साथ यह पूरा

तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए

तेरे बाज़ुओं में हम चूर हो गए

मेरी सुबह में मेरी शाम में

तेरा चेहरा

मेरी धूप में मेरी छाँव में

तेरा चेहरा

अपने दिल में झाँकके देखो

आएगा नज़र तुम्हें प्यार हमारा

आलम न पूछो मेरी तड़प का

इक पल न होगा अब तुम बिन गुज़ारा

मेरी बाहों में मेरी राहों में

तेरा चेहरा

मेरी आहों में मेरी पनाहों में

तेरा चेहरा

Rahat Fateh Ali Khan more
  • country:Pakistan
  • Languages:Hindi, Urdu, Punjabi
  • Genre:Folk, Pop, Pop-Folk
  • Official site:http://www.rahatfatehalikhan.co/
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Rahat_Fateh_Ali_Khan
Rahat Fateh Ali Khan Lyrics more
Rahat Fateh Ali Khan Featuring Lyrics more
Rahat Fateh Ali Khan Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs