तुम ही हो [Tum Hi Ho] lyrics
Songs
2024-12-23 18:34:58
तुम ही हो [Tum Hi Ho] lyrics
हम तेरे बिन
अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन
अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझ से जुदा अगर हो जाएंगे
तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवरा नाहि
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लमहा मेरा न हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो
तुम ही हो
तेरे लिये
ही जिया मै
खुद को जो युं
दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको सम्भाला
सारे ग़मों को
दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है
नसीब जुडा
तुझे पाके अधुरा न रहा
हुमम...
- Artist:Aashiqui 2 (OST)
- Album:Aashiqui 2