तुम्हारा दोस्त हूँ मैं | Tumhaara dost hoon main [You've Got a Friend in Me] lyrics
Songs
2026-01-11 23:01:59
तुम्हारा दोस्त हूँ मैं | Tumhaara dost hoon main [You've Got a Friend in Me] lyrics
तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
आये जब भी मुश्किलें
और दूर दूर तक्क न दिखे मंज़िलें
याद रखना जो मैंने कहा
था तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
की तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
कुछ लोगों को लगता है की
है वो मुझसे अच्छे
सच्चे ज़्यादा पक्के
फिर भी
उनमें से कोई इतना नहीं
चाहता तुम्हे जीतने में
तुम हो मेरी जान, हाँ
हो जाए चाहे जो
न होगी दोस्ती ये राम तो
हैं इससपे हाँ यकीन मुजरो
तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
हाँ, तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
तुम्हारा दोस्त हूँ मैं
- Artist:Toy Story (OST)