इस दीवाने को देखो [Un Poco Loco] [English translation]
Songs
2025-12-08 10:53:38
इस दीवाने को देखो [Un Poco Loco] [English translation]
कहो तारो को तुम चाँद ए हुज़ूर ए हुज़ूर
या कहो दिन को रात ए हुज़ूर ए हुज़ूर
हे मीठा समंदर ए हुज़ूर ए हुज़ूर
मानू तेरी हर एक बात ए हुज़ूर ए हुज़ूर
बना हूं मैं तो दीवाना हाँ थोड़ा सा पगला माना
पहेली हूँ मैं छोटी नियत नहीं है खोटी
पर्वत मैं तो यह चोटी
एक नज़र इस दीवाने को देखो
बनना हैं मुझे पागल तेरी आँखों का यह काजल
ज़ुल्फ़ें तेरी घटायें कातिल तेरी अदायें
आशिक़ मुझे बनाए
एक नज़र इस दीवाने को देखो
इस दीवाने को को को.....को को को देखो
- Artist:Coco (OST)