वेरी फ़र्स्ट क्रिसमस टू मी [Very First Christmas To Me ] lyrics
Songs
2025-12-11 10:39:12
वेरी फ़र्स्ट क्रिसमस टू मी [Very First Christmas To Me ] lyrics
यह छुट्टियाँ लग रही हैं
और नुकीली बड़ी
यह कोई साधारण दिन नहीं
किस ने मेरा कोरल पेड़ काट दिया
स्पंज बॉब, पेट्रिक ये तुमने क्या किया?
लगती हैं दुनिया इतनी सुंदर क्यूँ?
जाओ इससे पहले मैं तुम्हें मार दू
ये क्रिसमस लगती हो मेरी क्रिसमस पहली
कर देंगे सजायेंगे और बर्फ़ में खेलेंगे
हे पेट्रिक मिसलटो के नीचे कौन हैं ?
क्या? कौन मैं? ज़रा टाइम तो देखो
जाने दो !
लोगों में हैं बड़ रहा भाईचारा
मुझसे ले लो यह तोहफ़ा तो ज़रा
गंदगी में क्रिसमस पे हैं लगती बड़ी ही भली
ये क्रिसमस लगती हो मेरी क्रिसमस पहली
क्या चाहिये? देखो मैं हूँ बड़ा बिज़ी
बाहर आओ हम दिखाये तुमको अभी
स्पंजबॉब इसको तुम उतार दो बस अभी
चेस्टनट फूलते आग जलती अभी
आज रात सारी दुनिया लग रही हैं भली
एक तारे से यह सारी दुनिया जगमगा सी गयी
ये क्रिसमस लगती हो मेरी क्रिसमस पहली (x2)
- Artist:SpongeBob SquarePants (OST)