Viraniyan[वीरानियाँ] [English translation]
Songs
2025-01-03 23:36:30
Viraniyan[वीरानियाँ] [English translation]
मुहब्बत मेरी, जो प्यासी हुई,
तो गहरी मेरी उदासी हुई,
ज़िंदगी में हैं तुम बिन,
यह वीरानियाँ। (३)
सूने सूने से, सारे रस्ते हैं,
सूनी मंज़िल है जाना।
सूनी सूनी सी मेरी आँखें हैं,
सून यह दिल है जाना।
जाना जा न!, जाना जा न!
मुझे घेरे हैं, सिर्फ़ तन्हाइयाँ,
मेरे दिल में है, सिर्फ़ ख़ामोशियाँ,
ज़िंदगी में हैं तुम बिन,
यह वीरानियाँ।(३)
सांस जब लूँ तो, सीने में जैसे,
सांस चुबती है जाना।
दिल में अब तक,
उम्मीद की एक फ़ांस चुबती है जाना।
जाना जा न! जाना जा न!
ख्वाब सारे मेरे,
टूटने को ही तो हैं,
तिनके भी हाथ से,
छूटने को ही तो हैं,
ज़िंदगी में है तुम बिन,
यह वीरानियाँ।(३)
- Artist:Himesh Reshammiya
- Album:Namastey London