वी आर मेकिंग टुडे ए पर्फ़ेक्ट डे [We're making today a perfect day] lyrics

Songs   2025-12-06 12:29:44

वी आर मेकिंग टुडे ए पर्फ़ेक्ट डे [We're making today a perfect day] lyrics

बर्थडे ऐसा तो आया हैं पहली बार

जब संग हैं हम दोनो भी दरवाज़े के इस पार

मैं तुम्हें लेने आयी

तोहफ़े ऐसे लायी

यह दुनिया जगमगाई देख के

एल्सा तुमको सर्दी लग गई हैं

डर नहीं सर्दिली रातों का

पूरी कर ली सारी तैयारियाँ मैंने

मज़े करें मिल के हम दो बहने

तरकीबों से किये हैं यह सारे इन्तज़ाम

नहा के क्रिस्टोफ़ और स्वेन ने किया हर काम

कोई मुझको रोके कैसे

मैं खुद हूँ एक तूफ़ान

बर्थडे मनाऊँ मैं ऐसे

तोहफ़े में दूँ तुम्हें सूरज और आसमान

बनाऊँ मैं तुम्हारा दिन शानदार

हम मौज मनायें

कि बनेगा यह दिन शानदार

तुम्हारे संग हैं ज़िंदगी में आयी बहार

बनाऊँ मैं तुम्हारा दिन शानदार

देखो देखो यह नयी नाव हैं

पर हालत तुम्हारी ना लगती अच्छी

रज़ाई लो और थोड़ा सा सो जाओ तुम

आओ यहाँ पे लो यह तोहफ़ा तुम

एल्सा थोड़ा कर लो आराम

नहीं बाक़ी है कितने काम

ले लो तुम कोई दवाई

(बना लो तुम्हारा दिन शानदार)

इस दिन को ख़ास बनायेंगे

(पूरी ख्वाहिश हैं

बने यह दिन यादगार)

हमें तुमसे हैं प्यार

(तो शानदार बनाये तुम्हारा दिन -x2 )

सपनो को सच करो

चलो चलो

डोरी यह जाती जहाँ

हम दोनो चलते वहाँ

चलो चलो

ऊपर चलो

चलो ज़ोर

पकड़ो ये डोर

मचाओ शोर

आया आया देखो देखो कौन कौन

अब बस करो यह सब अब तुम छोड़ो भी

खुद से अब तो सच बोलो तुम

हाँ लग गई मुझको सर्दी

(बनाये हम तुम्हारा दिन शानदार

बिखरे मुस्कुराहटें हँसे सब ज़ोरदार )

यहाँ मचा हैं हल्ला गुल्ला

शोर मचा लो तुम यार

(बनाये हम तुम्हारा दिन

बनाये हम तुम्हारा दिन - x2

ए एन एन ए

बनाये हम तुम्हारा दिन शानदार

ख़ुशियाँ फैले और हो उदासी बाहर

तुम्हारे संग हैं ज़िंदगी में आयी बाहर

बनाये हम तुम्हारा दिन - x2 )

Frozen Fever (OST) more
  • country:United States
  • Languages:French, Spanish, Portuguese, Dutch dialects+32 more, Bulgarian, Hebrew, German, Norwegian, Russian, Turkish, Indonesian, English, Estonian, Persian, Hindi, Malay, Italian, Hungarian, Thai, Icelandic, Slovenian, Japanese, Korean, Ukrainian, Danish, Greek, Finnish, Czech, Croatian, Serbian, Dutch, Polish, Chinese (Cantonese), Lithuanian, Swedish, Slovak
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:https://www.disneyanimation.com/projects/frozenfever
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Frozen_Fever
Frozen Fever (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs