वेल्कम [Welcome ] lyrics

  2024-06-02 19:34:44

वेल्कम [Welcome ] lyrics

आओ दोस्तों सबका ही स्वागत हैं

ऐसे ही रहते हम

मिलजुल के बाटते हैं ख़ुशी या हम

बाटते जो भी हैं

हैं करते प्यार सब से

तो आओ अपनो से मिल जाओ

आओ हम में घुल मिल जाओ

हम ख़ुशी से देते और लेते नये दोस्त बनाते

मिलके सारे रहते

आओ अपनो से मिल जाओ

आओ मिलके ख़ुशी मनाओ

ये है ख़ुशी के पल

मन में नयी हलचल

बाटे सब मिल जुल कर

अपना जो रिश्ता हैं

बता ना कोई सके

नयी ज़िंदगी ये लगे

फिर से दोस्त मिले

संग तुम्हारे रहूँ

मैं जानू तुम भी संग हो

आओ अपनो से मिल जाओ

आओ मिलके ख़ुशी मनाओ

ये है ख़ुशी के पल

मन में नयी हलचल

बाटे सारी मिल जुल कर

नहीं भुलायी हैं जो यादें हैं

क़रीब हैं जो दिल के

नया प्यार फिर से मिल जाये

कई बातें नई हमसफ़र

प्यार के लम्हे नहीं भूलेगे

सबसे अलग सबसे हसीन

नई ये जगह ना देखी कभी

नया हैं सब ना देखा जो कभी

कितना दूर चला आया हूँ,

यक़ीन नहीं होता

जो भी दिखता लगे ये अपने से ही

है देखे हम भी ऐसे ही

आओ आओ...अपनो से मिल जाओ

आओ अपने घुल मिल जाओ

हम ख़ुशी से देते और लेते

नये दोस्त बनाते जो तुझे साथ में लेते

आओ अपनो से मिल जाओ

आओ मिलके ख़ुशी मनाओ

ये है ख़ुशी के पल

मन में नयी हलचल

बाटे सब मिल जुल कर

Brother Bear (OST) more
  • country:United States
  • Languages:Portuguese, Spanish, English, Swedish+32 more, Hungarian, German, Italian, Japanese, Czech, Polish, Norwegian, Russian, Slovak, Catalan, Hebrew, Korean, Turkish, Indonesian, Croatian, Danish, Greek, Romanian, French, Hindi, Dutch, Finnish, Bulgarian, Ukrainian, Chinese, Icelandic, Chinese (Cantonese), Malay, Other, Thai, Arabic, Arabic (other varieties)
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Brother_Bear
Brother Bear (OST) Lyrics more
Excellent recommendation
Popular