बोलो जी दिल लोगे [Bolo Ji Dil Loge] [Transliteration]
Songs
2026-01-20 15:01:58
बोलो जी दिल लोगे [Bolo Ji Dil Loge] [Transliteration]
बोलो जी दिल लोगे, तो क्या क्या दोगे
मोहब्बत की भी कोई क़ीमत नही है
हो क़ीमत तो फिर वो मोहब्बत नही है
जो दिल मुझको दोगे तो दिल ही मुझसे लोगे
मैं ना मांगू सोना, मैं ना मांगू चांदी
मई तो हू सच्ची मोहब्बत की बांदी
मोहब्बत के बदले, मोहब्बत जो दोगे
तो दिल मेरा लोगे, तो दिल मेरा लोगे
मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलेगी
तो मेरे जिया की कली भी खिलेगी
खुशी मुझको दोगे, खुशी मुझसे लोगे
- Artist:Mohammed Rafi
- Album:Patanga (1949)